इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Luxury Car Unit Lexus: जापान की कार विनिर्माता कंपनी टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस भारत के बाजार में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान दे रहा है। लेक्सस घरेलू बाजार में अपनी बिक्री नेटवर्क को मजबूत करने के साथ पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कारों समेत नए मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
सोनी ने कही यह बातें
रविवार को यह जानकारी देते हुए लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कंपनी अब भारत में निरंतर विकास के चरण में है। अभी कार मॉडल यूएक्स का पूर्ण बैटरी इलेक्ट्रिक रूप में भारतीय जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से आकलन किया जा रहा है। परीक्षण में विशेषकर गर्मी और धूल के बैटरी पर असर का पता लगाने के बाद कंपनी देश में इस मॉडल को उतारने के बारे में गंभीरता से विचार कर सकती है।
2017 में शुरु हुआ परिचालन (Luxury Car Unit Lexus)
आपको बता दें कि हाइब्रिड कारों के बाद अब लेक्सस कंपनी बैटरी से चलने वाली ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) कारों की फील्ड में आने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में चार्जिंग अवसंरचना के विकास के साथ कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और भी तैयार होगी। लेक्सस ने भारत में 2017 से परिचालन कर रही है। कंपनी ने अब तक देश में 7 कार मॉडल बेचती है। इसमें स्थानीय स्तर पर विनिर्मित ईएस 300 एच सेडान भी शामिल है।
Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया
Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश