इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
How To Do E-KYC: केंद्र सरकार देश के सभी किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए एक वर्ष में 6 हजार रुपए ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत देश भर के किसानों के खातों में 10 किस्ते आ चुकी हैं और सरकार अब 11वीं किस्त भेजी की तैयारी कर रही है। अगर किसान और आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि आती है, तो आपको 11वीं किस्त ट्रांसफर होने से पहले यह जरूरी काम जरूर कर लें वरना आपको इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा और शायद आगे भी कोई पीएम किसान सम्मान निधि की कोई किस्त आपके खाते में न आए।
11 अप्रैल तक आ सकते हैं पैसे
मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त शायद 11 अप्रैल को देश के लाभार्थी किसानों के खातों में भेजे, लेकिन इस किस्त आने से पहले यानी 10 अप्रैल के रात 12 बजे तक जिस खाते में पीएम किसान योजना की किस्त आती है,उसकी केवाईसी जरूर करा लें, वरना आपका खाता बंद हो सकता है और 11वीं किस्त भी नहीं आएगी। चलिए आपको बताते हैं कि किसी प्रकार से अपनी खाते की ई-केवाईसी करनी है।
इस प्रकार करें केवाईसी
- सबसे पहले आपको पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
- इसके साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें.
- आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें.
- इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डीटेल्स अपडेट हो जाएंगी.
- अगर ओटीपी डालने पर कोई गलती दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं.
2018 में शुरु हुई योजना (How To Do E-KYC)
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। शुरुआत में केवल उन्हीं किसानों की इस योजना का लाभ मिलता था, जिनके बाद 2 हेक्टेयर भूमि है। हालांकि बाद में इसको हटाते हुए सरकार ने सभी किसानों को लाभ देने लगी।
Also Read : नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 708 अंक चढ़कर 59276 पर बंद
Also Read : मारुति सुजुकी ने रखा 4 से 6 लाख सीएनजी कारों की बिक्री का लक्ष्य