Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeAutomobile1500 Electric Vehicles 'रेज प्लस' की आपूर्ति के लिए ओएसएम और जिंगों...

1500 Electric Vehicles ‘रेज प्लस’ की आपूर्ति के लिए ओएसएम और जिंगों में साझेदारी

- Advertisement -

Electric Vehicles Rage Plus

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सभी आटोमोबाइल कंपनियां तेजी से कार्य कर रही है। वहीं सरकार की ओर से भी प्रदूषण को कम करने के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSS) ने लॉजिस्टिक कंपनी जिंगों के साथ साझेदारी की है।

इस एक रणनीतिक साझेदार के तहत 1500 इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहनों ‘रेज प्लस’ की आपूर्ति की जाएगी। ओएसएम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह इस तरह की साझेदारी के आधार पर अगले वित्त वर्ष में लगभग 15,000 ईवी बेचने की सोच रही है।

ओएमएम फरीदाबाद स्थित एंग्लियन ओमेगा समूह का एक हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में हरित वाहनों की बढ़ती मांग से प्रेरित होकर वह फरीदाबाद में अपने मुख्य विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करेगी।

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR