Bank Holidays In 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नया साल 2022 में आने में एक दिन का समय रह गया है। सभी लोग नए साल पर अपने लिए कुछ नए लक्ष्य और विजन तय करते हैं। ऐसे में सभी को ेये भी ध्यान रखना होता है कि साल में किस-किस दिन सरकार छुट्टी रहेगी। वहीं सबसे ज्यादा ध्यान बैंकों की छुट्टी पर रखा जाता है।
ऐसे में आज हम आपको बता दें कि साल 2022 में बैंक कर्मचारियों की सबसे ज्यादा छुट्टियां रहने वाली हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में 365 दिन में से 161 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा। नए साल के पहले ही महीने जनवरी में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे।
लेकिन बता दें कि देश भर के सभी बैंक अगले साल 161 दिन नहीं बंद रहेंगे। दरअसल, सेंट्रल बैंक फइक द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। यानि कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर