Thursday, January 9, 2025
Thursday, January 9, 2025
HomeBusinessभारत में बीते 24 घंटों में आए 2 हजार से अधिक नए...

भारत में बीते 24 घंटों में आए 2 हजार से अधिक नए केस, 40 लोगों की हुई मौत Covid-19 Update

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

भारत में पिछले तीन चार दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलें उतार चढ़ाव का दौरा जारी है। देश में मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिर कोविड-19 के (Covid-19 Update) मामले में तेजी आई है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस अवधि में इस महामारी से 40 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना महामारी से मौते का आंकड़ा पिछले कई दिनों की तुलना में बुधवार को सर्वाधिक था। पिछले कई दिनों से पूरे भारत में 1 से 4 तक मौतें हो रही थीं।

12 हजार से अधिक हुई एक्टिव मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त डेटा के मुताबिक, देश में अभी कोरोना वायरस के 12,340 एक्टिव( सक्रिय) मामले हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

कोविड-19 के आंकड़ें

कुल मामले: 4,30,47,594

सक्रिय मामले: 12,340

कुल रिकवरी: 4,25,13,248

कुल मौतें: 5,22,006

कुल वैक्सीनेशन: 1,86,90,56,607

एक्टिव केसलोड में हुई वृद्धि

मंत्रालय के मुताबिक,  बड़ी संख्या में नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक्टिव केसलोड में 480 नए मामलों की वृद्धि हुई है। वहीं, देश की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.49 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.38 फीसदी है,जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

इन लोगों को मिल चुकी वैक्सीन डोज

भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे देशव्यापी Covid 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 186.90 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है।

योगी ने की टीम-09 के साथ बैठक (Covid-19 Update)

दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद और नोएडा में कोरोनो के नए मामले सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने गाजियाबाद, नोएडा के साथ लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सूबे में नए मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक के साथ एक बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों को एनसीआर के जिलों और लखनऊ में सभी के लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाने की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश के साथ कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक कराने का आदेश दिया है।

Also Read : आयुष क्षेत्र में निवेश और नवाचार की हैं असीमित संभावनाएं : मोदी Inauguration 

Also Read : रुके हुए हैं पेट्रोल डीजल के दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट्स Petrol Diesel Price Today 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR