2022 Audi Q7 Facelift
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ऑडी इंडिया ने भारत बाजार के लिए अपनी नई एसयूवी कार Audi Q7 facelift की बुकिंग करनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसी बुकिंग की आधिकारिक ऐलान मंगलवार को किया है। ऑडी की कार लेने वाले ग्राहक चाहें तो Q7 facelift को 5 लाख का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। नई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट्स में लॉन्च करने जा रही है। इसमें प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी हैं।
नहीं किया लॉचिंग डेट का खुलासा
कंपनी Audi Q7 facelift बुकिंग भले ही आज से शुरु कर दी हो लेकिन इसको जनवरी माह में किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा। इसकी अभी कोई कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ग्राहक इस नई एसयूवी कार को कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर या फिर अपने शहर के नजदीकि डीलरशिप के पास जाकर बुक करा सकते हैं।
9 के बाद 1 और अच्छी कार होने जा रही लॉन्च
Audi Q7 facelift की भारत में बुकिंग शुरु करने के बाद कंपनी के इंडिया हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, भारत में साल 2021 में नौ प्रोडक्ट लॉन्च के बाद हम एक और बेहतरीन प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी 2022 को लेकर काफी उत्साहित है।Audi Q7 को रोड पर उसकी दमदार मौजूदगी और इसके वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के चलते हमेशा ग्राहकों का प्यार मिला है। अब हम इसे और ज्यादा फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रहे हैं।
लेन डिपार्चर वार्निंग के साथ कई फीचर्स से लैस
कंपनी ने बताया कि Audi Q7 फेसलिफ्ट में ड्राइवर की सुविधा का खासा ध्यान दिया गया है। इसमें 360-डिग्री-व्यू कैमरा और लेन डिपार्चर वार्निंग के साथ पार्क असिस्ट प्लस लगा हुआ है। इसके साथ ही, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट जैसे फीचर्स हैं। इतना हीं नहीं, कंपनी फेसलिफ्ट का ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से भी बेहतर किया है। इसमें 4-जोन एयर कंडीशनिंग, 30-कलर कॉन्टूर एम्बिएंट लाइटिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमैटाइजेशन, बैंग एंड ओल्फसेन 3 डी साउंड सिस्टम लगाया है।
डीजल वैरिएंट में नहीं
Audi Q7 फेसलिफ्ट SUV को कंपनी ने डीजल वैरिएंट्स में भारत बाजार में नहीं उतारा है। यह केवल 3.0L V6 TFSI के साथ पेट्रोल वैरिएंट्स में लॉन्च होने जा रही है।
Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा