Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeAutomobile2022 Mahindra Scorpio-N कल बाजार में होगी लॉन्च, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे...

2022 Mahindra Scorpio-N कल बाजार में होगी लॉन्च, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस

- Advertisement -

2022 Mahindra Scorpio-N Launch

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। महिंद्रा (Mahindra) की सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक स्कॉर्पियो का कंपनी अपडेट वर्जन नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल स्कॉर्पियो एन (2022 Mahindra Scorpio-N) को सोमवार यानी 27 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। फिलहाल, 2022 Mahindra Scorpio-N की एक्सशोरुम की कीमतों को अभी भी खुलासा नहीं किया है। शायद कल लॉंचिंग के वक्त कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा करे। कंपनी ने बताया कि भले ही Scorpio का नया मॉडल Scorpio-N आ  रहा है लेकिन उसके बाद Scorpio Classic बिक्री को जारी रखा जाएगा। कंपनी ने ट्वीट कर लॉन्च की जानकारी दी। ट्वीट में कहा कि एक सुपरस्टार की शुरुआत के साक्षी। ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन 27 जून को शाम 5:30 बजे आएगी।

लगे हैं यह फीचर्स

महिंद्रा के इस नए स्कॉर्पियो में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, थर्ड रो एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

स्कॉर्पियो-एन का आकार बड़ा

अगर नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की फीचर्स की बात करें तो Scorpio Classic की तुलना में इसका आकार बड़ा है। एसयूवी 4,662mm की लंबाई, 1,917mm की चौड़ाई और 2,780mm की ऊंचाई के साथ आने वाली है। इसके अलावा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, फॉगलैम्प्स और C-शेप के एलईडी डीआरएल मिलेंगे। इसके साइड प्रोफाइल में मशीनी-कट मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, बॉडी लाइन्स पर शार्प कट्स और क्रीज और रूफ रेल्स हैं। वहीं, इस एसयूवी में आगे और पीछे स्किड प्लेट्स लगाए गए हैं।

पेट्रोल डीजल वैरिएंट में होगी लॉन्च

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को दो पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में बाजार में आएगी। पेट्रोल वैरिएंट में 7 मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे,जबकि डीजल वैरिएंट में 13 मैनुअल और 10 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी।

स्कॉर्पियो-एन एसयूवी सेगमेंट क्रिएट करेगी बेंचमार्क 

इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा कि स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल रहा है। हमें उम्मीद है कि न्यू स्कॉर्पियो-एन भारत में एसयूवी सेगमेंट में फिर से बेंचमार्क क्रिएट करेगी।

संबंधित खबर:

हीरो मोटोकॉर्प ने नई पैशन ‘XTec’ को उतारने की घोषणा, शुरुआती कीमत 74,590, सर्विस रिमाइंडर से लैस

पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR