New Volvo Buses
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जल्द ही लखनऊ से होते हुए 9 शहरों के बीच 26 नई हाई एंड लग्जरी वोल्वो बसें चलाई जाएंगी। परिवहन निगम प्रशासन की ओर से यह निर्णय यात्रियों की मांग पर लिया गया है। परिवहन निगम मुख्यालय पर संपन्न हुई बैठक में 30 बसों अनुबंध करते हुए रूटों को मंजूरी दे दी गई जिससे लखनऊ से दिल्ली एक्सप्रेस वे, बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया, हल्द्वानी, आगरा, चंडीगढ़, देहरादून के बीच 26 बसें चलेंगी।
समय सारिणी व किराया का निर्धारण शीघ्र
प्रधान प्रबंधक संचालन आशुतोष गौड़ ने बताया कि लखनऊ और गाजियाबाद क्षेत्रों को आदेश भेज दिया गया है। जल्द ही बसों की समय सारिणी और किराया तय करके बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया की सभी बसें आलमबाग बस टर्मिनल से चलेंगी। आनलाइन टिकट बुकिंग के लिए बसों की फीडिंग दो से पांच दिन में होने पर ही बसें चलेंगी। ऐसे में 15 दिसंबर के आसपास बसें चलने की उम्मीद हैं।
FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान