इंडिया न्यूज, COVID-19 UPDATE: भारत में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर है। बीते तीन चार दिनों से पूरे देश से COVID-19 के नए मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,858 नए मामले सामने आये हैं। इस दौरान कोविड-19 से 11 लोगों की मौतें हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के मामलों की कमी आने से देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, देश में वर्तमान में स्वस्थ दर 98.74 प्रतिशत पर आ गई है।
24 घंटों में तीन हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ
मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में बीते इस महामारी से 3,355 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ अब तक देश में कोरोना वायरस से कुल 4,25,76,815 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में दश में रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत बना हुआ है। वहीं, सक्रिय मामलों का दर 0.04 फीसदी है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.59 फीसदी तो वहीं, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.66 फीसदी पर ठीक हुई है।
वैक्सीनेशन डेटा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 191.15 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना की 4,86,963 जांच की गई हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस की 84.34 करोड़ जांच की जा चुकी हैं।
ये पढ़ें: कच्चे तेल के बढ़े भाव के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी, जानें क्या है आपके शहर में दाम