Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusiness5 साल में Real Estate Sector में आया 3 गुना उछाल, 2022...

5 साल में Real Estate Sector में आया 3 गुना उछाल, 2022 में भी बनी रहेगी तेजी

- Advertisement -

Real Estate Sector

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट चल रही है। विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से लगातार अपना पैसा निकाल रहे हैं। वहीं इसी बीच रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) में तेजी देखी जा रही है। पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट सेक्टर का आउटलुक मजबूत हुआ है।

यही कारण है कि विदेशी निवेशक रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस साल भी रियल एस्टेट बाजार में मांग में तेजी बनी रहेगी। इसी के मद्देनजर विदेशी निवेशक (Foreign Investors) भी भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश कर रहे हैं।

देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में विदेशी निवेश 2017 से 2021 के दौरान इससे पिछले 5 वर्षों की तुलना में 3 गुना से अधिक बढ़कर 23.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। यह जानकारी रियल एस्टेट परामर्श कंपनी कोलियर्स और उद्योग मंडल भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ने अपनी रिपोर्ट में दी।

82 फीसदी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी

आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले पांच सालों की तुलना में रियल एस्टेट सेक्टर में 3 गुना उछाल आया है। 2016 से 2021 के दारौन विदेशी निवेश में तीन गुना से अधिक उछलकर 23.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारतीय अचल संपत्ति क्षेत्र में 2012 से 2021 के दौरान कुल निवेश बढ़कर 49.4 बिलियन डॉलर हो गया। इसमें विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 64 फीसदी है।

वहीं रियल एस्टेट में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2017-2021 के दौरान बढ़कर 82 फीसदी हो गई जबकि इससे पिछले 5 साल की अवधि में यह 37 फीसदी थी। परामर्श कंपनी के अनुसार विदेशी निवेश में अमेरिका और कनाडा से निवेश का हिस्सा 2017 के बाद से प्रत्येक वर्ष 60 फीसदी से अधिक रहा है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR