Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
HomeTop Newsकोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों मे भारत में आए 3,207 नए केस,...

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों मे भारत में आए 3,207 नए केस, बढ़े सक्रिय मामले

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

देश में कोरोना (corona virus) के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस वृद्धि से लोगों को चौथी लहर आने की चिंता हो रही है। हालांकि राहत की बात यह कि आज कोरोना वायरस से मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पूरे देश भर से बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 29 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटो में 3 हजार से ज्यादा हुई ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 3,410 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुई है और रिकवरी रेट 98.74 फीसदी बनी है। नये मामलों की वृद्धि के साथ अब तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 4,31,02,535 हो गई है। वहीं, Covid 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है।

20 हजार से अधिक हुई सक्रिय मामलों की संख्या

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में एक्टिव केसलोड 20,403 हो गए हैं। एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.05 फीसदी है  पिछले 24 घंटे की अवधि में एक्टिव मामलों में 232 मामलों की कमी आई है। वर्तमान में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.95 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.82 फीसदी हो गई।

कोरोना टीकाकरण डेटा

कोरोना वायरस से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,60,905 हो गई है। वहीं, नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 190.34 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है।

ये पढ़ें:  शेयर बाजार: सेंसेक्स 612 अंक गिरकर 54223 पर खुला, निफ्टी 16000 के पार, Axis Bank टॉप लूजर

ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट

ये पढ़ें:  Fourth Quarter में रिलायंस इंडस्ट्री ने कमाए 16,203 करोड़ रुपए, जियो के मुनाफे में 34 फीसदी का हुआ शुद्ध लाभ, देगी डिवेडिंट

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR