इंडिया न्यूज,मुंबई
IPL2022 का 38वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं इस सीजन की अच्छी शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से बुरी तरह हार कर यहां पहुंची है।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत बड़े अच्छे तरीके से की थी, लेकिन अब पंजाब की गाडी पटरी से उतरती हुई दिख रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अब चेन्नई की टीम धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
CSK की संभावित प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर/मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी शामिल हैं।
PBKS की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा हैं।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का घटा मार्केट कैप, रियालंस ने हासिल किया पहला स्थान
ये भी पढ़ें : LIC IPO का बड़ा अपडेट: सरकार के फाइल किया अपडेटेड DRHP, 3.5 प्रतिशत ही बेचे जाएगी हिस्सेदारी, जानें प्रति शेयर की कीमत