Tuesday, November 5, 2024
Tuesday, November 5, 2024
HomeBusiness4G Download Speed में जियो फिर टॉप पर- ट्राई

4G Download Speed में जियो फिर टॉप पर- ट्राई

- Advertisement -
  • 24.1एमबीपीएसकी औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो जलवा बरकरार
  • 4जीअपलोडस्पीड में वीआई इंडिया पहले नंबर पर, ट्राई ने नवंबर माह के आंकड़े जारी किए
  • जियोकी 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 10.2 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया से 7.1 एमबीपीएस अधिक रही

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

4G Download Speed : देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर 4जी डाउनलोड स्पीड में अव्वल साबित हुई है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 24.1 एमबीपीएस मापी गई।

अक्तूबर के मुकाबले इसमें 2.2 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला। अक्तूबर में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.9 एमबीपीएस थी।

JIO 4

आंकड़े बताते हैं कि जियो के साथ साथ टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी स्पीड में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है पर हर बार की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई को एक बार फिर भारी अंतर से मात दी है।

नवंबर में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 10.2 एमबीपीएस तो वीआई इंडिया से 7.1 एमबीपीएस अधिक रही। रिलायंस जियो कई वर्षों से लगातार औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है।

रिलायंस जियो से पिछड़ने के बावजूद एयरटेल ने 13.9 एमबीपीएस 4जी डाउनलोड स्पीड दर्ज की है। अक्तूबर के मुकाबले उसकी स्पीड में 0.7 एमबीपीएस की मामूली बढ़ोत्तरी हुई।

JIO 3

एयरटेल लगातार पिछले कई महीनों से तीसरे नंबर पर बना हुआ है। वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया था और अब वे वोडाफोन-आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर अप्रैल 2021 तक ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता था।

मई से ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़े वीआई इंडिया के नाम से प्रकाशित करने शुरू कर दिए हैं। वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई इंडिया के आंकड़ें बताते हैं कि नवंबर माह में कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में अक्तूबर से 1.4 एमबीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नवंबर में वी-आई इंडिया की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17.0 एमबीपीएस नापी गई। पिछले कई महीनों से वीआई इंडिया दूसरे नंबर पर कायम है और भारती एयरटेल को उसने तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है।

JIO 2

डाउनलोड की तरह औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी भारती एयरटेल तीसरे नंबर पर है। नवंबर माह में कंपनी की औसत अपलोड स्पीड 5.6 एमबीपीएस नापी गई।

8.0 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 7.1 एमबीपीएस रही।

ट्राई द्वारा औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है। 4G Download Speed

Read More : Anand Rathi Wealth के आईपीओ की लिस्टिंग 14 दिसंबर को

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR