Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki Baat5 Best Tech Gadgets For Pandemic कोरोना के दौर में इन चीज़ो...

5 Best Tech Gadgets For Pandemic कोरोना के दौर में इन चीज़ो का घर में होना है ज़रूरी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

5 Best Tech Gadgets For Pandemic: कोविड की दोनों लहरों के मुकाबले तीसरी लहर में कोविड के मरीजों की संख्या 200 प्रतिशत तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों के 200% नए केस सामने आए हैं। ऐसे में सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। साथ ही हमारे घर में कुछ ऐसे गैजेट्स भी होना चाहिए जो हमारी और परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें। वही इन गैजेट्सों में से एक कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट इससे कोई भी घर बैठे बिना बुकिंग के किसी का भी कोविड टैस्ट कर सकते है।

UV Sterilizer Box

कोविड महामारी के दौरान यूवी स्टरलाइजर बॉक्स प्रमुख गैजेट्सों में से एक है। जो कोविड के दौरान मरीज की सहायता करेगी। यूवी स्टरलाइजर घर की हवा में फैले बैक्टीरिया को साफ करने में काफी हद तक मदद करेगा। इसके साथ ही यूवी स्टरलाइजर बॉक्स सैनेटाइजर बॉक्स, स्मार्टफोन, गॉगल, ईयरबड्स, ईयरफोन, नोट या दूसरे छोटे आइटम को सैनेटाइज करने के काम में आएगा। 5 Best Tech Gadgets For Pandemic

Pulse Oximeter

कोविड महामारी के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर भी उन जरूरी गैजेट्स का हिस्सा है जिसकी डिमांड कोविड महामारी ने बढ़ाई। कोविड वायरस से संक्रमित लोगों के ब्लड में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है । जिसके कारण मरीज को काफी समस्या हो सकती है । इस बात का पता पल्स आक्सीमीटर से लगाया जा सकता है। यह काफी मंहगा गैजेटस नही है । कोरोना महामारी के दौरान कई कंपनियों ने इसकी कीमत में इजाफा किया है। 5 Best Tech Gadgets For Pandemic

Portable Oxygen Canister

कोविड महामारी के दौरान घर में पोर्टेबल आक्सीजन कैनिस्टर का होना भी जरुरी है। कोविड होने के बाद मरीज के ब्लड से आक्सीजन का लेवल गिरने लगता है। ऐसे में पोर्टेबल आक्सीजन कैनिस्टर इमरजेंसी कंडीशन आक्सीजन को नियंत्रित रखता है। इन्हे आनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है। 5 Best Tech Gadgets For Pandemic

BP machine

सांस की प्रॉब्लम के साथ-साथ कोविड मरीजों को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम भी होती है । ऐसे में घर में बीपी की मशीन होना बेहद जरूरी है । बीपी मशीन आनलाइन व आफलाइन माध्यम से बाजारों में इलैक्ट्रानिक मशीन उपलब्ध है । जिसकी सहायता से दिन में कितनी बार भी बीपी चैक कर सकते है ।

covid-19 rapid antigen self test kit

कोविड महामारी के दौरान हर घर में कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट का होना बेहद जरुरी है । लगातार बढ़ रहे कोविड केसों के कारण सभी को डर रहता है कही टैस्ट के लिए और कोरोना से संक्रमित न हो जाए । वही टेस्टिंग की बुकिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस कारण कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट से कोई भी घर बैठे टेस्ट कर सकता है।

5 Best Tech Gadgets For Pandemic

Also read:- Health Policy: क्या आप जानते है Omicron का ट्रीटमेंट कोविड हेल्‍थ पॉलिसी में होगा या नहीं?

Also read:- India Nifty Auto ETF: इन्वेस्टर्स के लिए और कमाई का ज़रिया, अब ऑटो ETF में भी कर सकते है इन्वेस्ट

Also read:- iPhone 13 यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने हटाया यह ज़रूरी फ़ीचर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR