Union Cabinet 5G Spectrum Auction Approval
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार 14 जून को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई है। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों को 5जी स्पेक्ट्रम से संबंधित फैसले लिये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट बैठक की ओर से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी मिली चुकी है। दोपहर 3.30 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस फैसले की जानकारी प्रेस के सामने रखेंगे। इसके अलावा देश की सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने भारतीय सेना की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। कमेटी अग्निपथ योजना ला रही है। यह जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने दी।
अग्निपथ योजना से भारतीय सेना होगी आधुनिक व सुसज्जित
सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी में लिए गए फैसले की जानकारी मंगलवार को मीडिया दो दी। इस दौरान सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए आज सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। हम अग्निपथ नामक एक योजना ला रहे हैं,जोकि सेना को पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी।
अग्निपथ योजना से मिलेगा युवाओं को रोजगार
सिंह ने कहा कि इस अग्निपथ योजना से न केवल भारतीय सेना आधुनिक व सुसज्जित होगी बल्कि देश में रोजगार के अवसर पर पैदा करेगी। अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल एवं अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त होगा। इससे अर्थव्यवस्था को भी उच्च कुशल कार्यबल की उपलब्धता होगी जो उत्पादकता लाभ और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में सहायक होगा।
योजना में लिबरल डेथ और डिसेबिलिटी पैकेज की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि अग्निवीरों के लिए इस योजना में वेतन का एक अच्छा पैकेज, 4 साल की सेवा एक्जिट पर सेवा निधी पैकेज एवं एक लिबरल डेथ और डिसेबिलिटी पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।
शुरू हो सकती है अगले माह से 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी
केंद्र सरकार की ओर से आज 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी मिलने के बाद से टेलीकॉम विभाग (डीओटी) इसी हफ्ते नीलामी के लिए आवेदन मांगना भी शुरू कर देगा। दरअसल, देश के टेलीकॉम कंपनियां काफी समय से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रही थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार शायद अगले महीने से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हो जाए। यह नीलामी 20 वर्षों के लिए की जाएगी,जबकि सरकार ने 9 स्पेक्ट्रम की नीलामी की योजना बनाई है। सरकार ने स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रुपए तय की है। देश में जल्दी से 5जी सेवाएं शुरू हों सरकार की ऐसी मंशा है।
इसको भी पढ़ें: