Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessटॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में 1.56 लाख...

टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में 1.56 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस को सार्वधिक फायदा

- Advertisement -

6 Companie Increase in market cap 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। समाप्त हुए बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार के सेंसेक्स की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ तो वहीं 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कमी आई है। इस अवधि में सामूहिक रूप से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,56,247.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ है। जबकि सबसे अधिक नुकसान आईटी कंपनी इंफोसिस को झेलना पड़ा है। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,074 अंक या 1.83 फीसदी के लाभ में रहा।

इन कंपनियों हुआ लाभ

  • समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये हो गया है।
  • टीसीएस की बाजार हैसियत 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये हो गई है।
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 32,346.90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,25,207.35 करोड़ रुपये पर जा पहुंच ही है।
  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 25,467.37 करोड़ उछाल के साथ 6,08,729.12 करोड़ रुपये हो गया है।
  • एचडीएफसी का 18,679.93 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,45,759.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 339.04 करोड़ रुपये चढ़कर 4,42,496.12 करोड़ रुपये पर आ गया है।

इन कंपनियों का हुआ घाटा

बीते कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में जिन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में घाटा हुआ है, उसमें इंफोसिस का बाजार हैसियत 9,262.29 करोड़ रुपये घटकर 6,70,920.64 करोड़ रुपये रह गया है।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,454.26 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,09,765.92 करोड़ रुपये पर आ गया.
  • एलआईसी का मार्केट वैल्यूएशन 3,289 करोड़ रुपये घटकर 4,31,459.72 करोड़ रुपये रह गया है।
  • वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप स्थिर है। यह 4,73,584.52 करोड़ रुपये पर बना हुआ है।

रिलांयस ने हासिल किया पहला स्थान

टॉप 10 कंपनियों सूची में रिलांयस इंडस्ट्रीज का पहला स्थान है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा।

इसको भी पढ़ें:

व्हीलचेयर पर होने के बाद कजरा रे पर जमकर थिरके राकेश झुनझुनवाला, पेश की जिंदादिली की मिसाल

इसको भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार

इसको भी पढ़ें:  आखिरी बार इस कार्यक्रम में दिखे राकेश झुनझुनवाला, जानिए कौनसा था वह कार्यक्रम

Connect With Us:Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR