इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Sebi ने हाल ही में 6 कंपनियों को आईपीओ लान्च करने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में फामेर्सी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज (MedPlus Health Services), ट्रैवल टेक्नोलॉजी सर्विसेज फर्म रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (RateGain Travel Technologies) और माइक्रोलेंडर फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस (Fusion Micro Finance), रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services), प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) और रियल एस्टेट डेवलपर पुराणिक बिल्डर्स (Puranik Builders) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच सेबी के पास अपने ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किए थे। इन्हें 16-18 नवंबर के दौरान सेबी ने आब्जर्वेशन लेटर जारी किया था।
Also Read : 5 Tips to improve your Financial Health इन 5 तरीकों से सुधारें अपनी आर्थिक सेहत