Cryptocurrency
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रिप्टोकरेंसी, आजकल लगभग हर निवेशक के मुंह से इसका नाम सुना जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन इसी बीच क्रिप्टोकरेंसी में एक नए क्वाइन ने सोमवार को इतना रिटर्न दिया कि सब हैरान हो गए। इस क्वाइन में जिस व्यक्ति ने मात्र 1000 रुपए का निवेश किया था, उसके 1000 रुपए सिर्फ 2 घंटे में 60 लाख रुपए बन गए। चीनी नस्ल की डॉग ब्रीड पर आधारित Shih Tzu क्रिप्टोकरंसी के टोकन में मात्र 2 घंटे के अंदर 6,00,000 पर्सेंट का उछाल आ गया।
Coinmarketcap से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को Shih Tzu टोकन की कीमत बहुत थोड़े समय में 0.000000009105 डॉलर से 0.00005477 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। सिर्फ 2 घंटे में इसमें 6 लाख पर्सेंट की तेजी नजर आई। इस हिसाब से इस डिजिटल टोकन में 1,000 रुपये का इनवेस्टमेंट सिर्फ 2 घंटे में ही 60 लाख रुपए में बदल गया।
एक्सचेंज में इस डिजिटल टोकन का वॉल्यूम भी 65 फीसदी तक बढ़ गया। बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी काफी अस्थिरता वाली मार्केट है। इसमें अचानक से बहुत ज्यादा उछाल आ जाता है तो वहीं करोड़ों की रकम को भी खत्म होते हुए समय नहीं लगता है।
Also Read : Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितने के हुए प्लान