Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
HomeBusinessसेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनी को हुआ 1.32 करोड़ रुपए...

सेंसेक्स की टॉप 10 में 7 कंपनी को हुआ 1.32 करोड़ रुपए का नुकसान, इन कंपनियों का हुआ फायदा BSE Market Cap

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

वैश्विक बाजार में रूस और यूक्रेन के युद्ध के वजह से मची उथल पुथल का प्रभाव भारत के कारोबार में भी सीधे तौर पर दिखाई पड़ा रहा है। शेयर बाजार में हुई पिछले कारोबारी सप्ताह में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण में जोरदार गिरावट आई है। पिछले हफ्ते 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। सबसे बुरा हाल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रहा है।

वहीं, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अडाणी ग्रीन एनर्जी फायदे में रहे। इतना ही नहीं, देश के सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जीपिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई है। पिछले हफ्ते में 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 1,108.25 अंक (1.86) फीसदी नीचे कारोबार किया।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 43,491.37 करोड़ रुपये घटकर 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • इन्फोसिस का मार्केट कैप 27,953.78 करोड़ रुपये से घटकर 4,31,028.49 करोड़ रुपये रह गया।
  • HDFC बैंक का मार्केट कैप 27,866.34 करोड़ रुपये घटकर 8,12,338.57 करोड़ रुपये रह गया।
  • HDFC का मार्केट कैप 14,631.11 करोड़ रुपये से घटकर 4,31,028.49 करोड़ रुपये रह गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का m-cap 9,348.88 करोड़ रुपये घटकर 13,39,688.48 करोड़ रुपये पर आ गया।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का m-cap 7,119.26 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,05,737.77 करोड़ रुपये रहे गया है।
  • बजाज फाइनेंस का m-cap 2,125.05 करोड़ रुपये घटकर 4,43,685.79 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

  • अडाणी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 84,581.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,48,050.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • ICICI बैंक का m-cap 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये पर चला गया है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का m-cap 1,249.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस को मिला पहला स्थान (BSE Market Cap)

मार्केट कैप में गिरावट के बावजूद पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अडाणी ग्रीन एनर्जी, बजाज फाइनेंस और आखिरी में  HDFC का स्थान रहा है।

Also Read : पेट्रोल डीजल के भाव जारी, 11वें दिन से स्थिर हैं दाम, चेक करें आज के रेट्स  Today Petrol Diesel Price

Also Read : कोरोना का ताजा अपडेट: 24 घंटों में भारत में सामने आए 975 नए केस, 4 की मौत Corona Latest Update

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR