Omicron Case In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 804 हो गए हैं। सबसे अधिक 238 केस राजधानी दिल्ली में मिले हैं। वहीं 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। उधर, दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट भी 1% के पास हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रॉन ज्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं। डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर कम है।
अमेरिका, फ्रांस व ब्रिटेन सहित अन्य देशों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देख लगता है कि हालात पिछली लहर जैसे हो सकते हैं। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 केस रिपोर्ट हुए हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
राज्यों में प्रतिबंध और कर्फ्यू
ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसी के साथ नाइट कर्फ्यू भी लगाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने कल स्कूल कॉलेज बंद कर दिए। इसके अलावा अन्य जरूरत के प्रतिष्ठानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई। अंत्येष्टि व शादी समारोह में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर
Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी