इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Sovereign Gold Bond स्कीम में एक बार फिर से निवेश करने का अच्छा मौका है। आरबीआई की ओर से जारी यह सरकारी बॉन्ड की स्कीम निवेशकों के लिए आज 10 जनवरी से खुल गई है। यह गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की 9वीं सीरीज 2021-22 के तहत है। इसमें आप 14 जनवरी तक पैसा लगा सकते हैं।
सरकार ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 4,786 रुपए प्रति ग्राम का भाव तय किया है। वहीं आॅनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है आपको 1 ग्राम सोने के लिए 4,736 रुपए देने होंगे।
आपको कम से कम गोल्ड बॉन्ड के जरिए 1 ग्राम गोल्ड में निवेश करना होगा। इसके अलावा इंडिविजुअल्स को अधिकतम 4 किग्रा और ट्रस्ट जैसी एंटिटीज को एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किग्रा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की मंजूरी है।
Sovereign Gold Bond के फायदे
Sovereign Gold Bond सरकारी बॉन्ड होता है, जिसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) जारी करता है। अत: ये निवेश के लिए एक सेफ स्कीम है। गोल्ड बॉन्ड के भाव सब्सक्रिप्शन अवधि के पिछले हफ्ते के अंतिम तीन वर्किंग डेज में 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसतन भाव के आधार पर तय किए जाते हैं।
यह भाव इंडियन बूलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रकाशित करती है। इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर 6 महीने पर 2.5 फीसदी की सालाना दर से निवेश के नॉमिनल वैल्यू पर ब्याज मिलेगा।
बॉन्ड में निवेश पर जो ब्याज मिलेगा, उस पर टैक्स चुकाना होगा लेकिन रिडेंप्शन पर जो कैपिटल गेन होगा, उस पर इंडिविजुअल की टैक्स देनदारी नहीं बनती है। ये बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज पर भी ट्रेड होते हैं।
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट