Latest Covid Case
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना वायरस से जल्द राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। हालांकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है लेकिन इससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 2,35,532 नए कोरोना केस मामले सामने आए हैं।
वहीं बीते 24 घंटे में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होना चिंता का विषय है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 3.35 लाख हो गई। रोजाना संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में अब 20.04 लाख सक्रिय मामले (20,04,333) बचे हैं।
सक्रिय केसों में निरंतर आ रही कमी (Latest Covid Case)
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस (active case) कल से और कम हुए हैं। आज प्राप्त जानकारी के अनुसार अब एक्टिव केसों की संख्या 20,04,333 रह गई है जो बड़ी राहत है। इसी के साथ ठीक वाले मरीजों की संख्या आज भी कोविड के नए मामलों से ज्यादा रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 3.35 लाख कोरोना के मरीज ठीक हुए । डेली की संक्रमण दर घटकर 13.39 फीसदी हो गई है।
Also Read : बाजार ने गवाई बढ़त, Sensex 77 अंक गिरकर 57200 पर बंद
Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश