Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBudgetBudget Session बजट सत्र के पहले 2 दिन शून्य और प्रश्न काल...

Budget Session बजट सत्र के पहले 2 दिन शून्य और प्रश्न काल रहेगा स्थगित

- Advertisement -

Budget Session
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगे। इससे 2 दिन पहले संसद में बजट सत्र शुरू हो जाएगा। लेकिन आठवें बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन लोकसभा और राज्यसभा में शून्यकाल व प्रश्नकाल नहीं होगा।

बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की शुरूआत से की जाएगी। 31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद बजट सत्र शुरू हो जाएगा। संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के दौरान 31 जनवरी व एक फरवरी को शून्यकाल स्थगित रहेगा।

वहीं कोरोना वायरस (Corona Virus) के मद्देनजर सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था प्रोटोकॉल के तहत की गई है। दोनों सदनों का समय अलग अलग तय किया गया है। कोरोना काल में ये दूसरा बजट सत्र है। बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा ने अपने सदस्यों के लिए आचार संहिता भी जारी कर दी है।

शून्यकाल के मामलों पर 2 फरवरी को होगा संज्ञान

संसद बुलेटिन में कहा गया है कि शून्यकाल के दौरान उठाए जाने वाले मामलों को 2 फरवरी, 2022 से लिया जाएगा। इन मामलों को सांसद 1 फरवरी को सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ई-पोर्टल के माध्यम से या मैन्युअल रूप से संसद के सूचना कार्यालय में जका कर सकते हैं।

क्या होता है शून्यकाल (Budget Session)

शून्यकाल या जीरो आवर के दौरान प्रश्नकाल की ही तरह सवाल पूछे जाते हैं। सांसद अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछ सकते हैं और विचार-विमर्श कर सकते हैं। लोकसभा की कार्यवाही जब शुरू होती है तो पहला घंटा प्रश्नकाल का होता है, उसके बाद शून्यकाल शुरू होता है। वहीं राज्यसभा में शून्यकाल से ही सदन की कार्यवाही शुरू होती है। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होता है।

Also Read : बाजार ने गवाई बढ़त, Sensex 77 अंक गिरकर 57200 पर बंद

Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR