Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessBudget Role In Stock Market शेयर बाजार को इस सप्ताह बजट समेत...

Budget Role In Stock Market शेयर बाजार को इस सप्ताह बजट समेत ये इवेंट देंगे दिशा

- Advertisement -

Budget Role In Stock Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

शेयर बाजार की चाल को इस सप्ताह कई गतिविधियां तय करेंगी। सबसे बड़ा इवेंट वित्त वर्ष 2022-23 का बजट है तो 1 फरवरी को आएगा। बजट (Budget 2022) के अलावा वृहद आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही नतीजे और वैश्विक रुख भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस लिहाज से आने वाला सप्ताह शेयर बाजार के लिए बहुत महत्वपूर्ण और बेहद अस्थिर रहने वाला है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक बजट के बाद शेयर बाजार में तेजी आने की संभावना है।

3 फीसदी से ज्यादा की हो चुकी करेक्शन

इसकी मुख्य वजह ये भी है कि बजट से पहले ही शेयर बाजार में काफी करेक्शन देखने को मिल चुकी है। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ाए जाने के डर से निवेशकों ने काफी बिकवाली की है। लेकिन अब अमेरिकी फेड रिजर्व मार्च के बाद ही बॉन्ड यील्ड की ब्याज दरें बढ़ाएगा, जिससे शेयर बाजार निवेशकों ने राहत की सांस ली है। लेकिन बीते सप्ताह शेयर बाजार में 3 फीसदी तक की गिरावट हो चुकी है।

बता दें कि आखिरी हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1836.95 अंक यानी 3.11 प्रतिशत टूटकर 57200.23 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 543.3 अंक अर्थात 3.09 प्रतिशत गिरकर 17101.95 पर रहा। साल 2021 में भी इसी तरह का रुझान देखा गया था, जहां बाजार में बजट से पहले बिकवाली हुई लेकिन बजट के बाद तेजी आई थी।

विदेशी निवेशकों का भी अहम रोल

वहीं विदेशी निवेशकों का भी इस सप्ताह काफी रोल रहेगा। FII ने बीते सप्ताह लगभग 22000 करोड़ रुपए की बिकवाली है जिससे बाजार गिरा था। हालांकि घरेलू निवेशकों (DII) ने इस बिकवाली का 50 प्रतिशत की भरपाई करने की कोशिश की है। डीआईआई ने नकद बाजार में लगभग 11000 करोड़ रुपए की खरीददारी की है। ऐसे में यदि विदेशी निवेशक भी खरीदारी करने दोबारा आते हैं तो बाजार तेजी से भागेगा।

Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR