Budget Session Start
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
संसद में बजट सत्र शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) संबोधित कर रहे हैं। कुछ देर में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) आर्थिक सर्वे (economic survey) 2021-22 पेश करेंगी। इस आर्थिक सर्वे में कल पेश होने वाले बजट की झलक भी दिखाई देखी। यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट भाषण होगा। परसों यानी दो फरवरी से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी जो चार दिन चलेगी। प्रधानमंत्री 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना के इस महासंकट में हमने बड़े-बड़े देशों में खाद्यान्न की कमी और भूख की परेशानी देखी है लेकिन मेरी संवेदनशील सरकार ने इस बात का पूरा प्रयास किया कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट में कोई गरीब भूखा न रहे।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि सरकार ने समाज को 3 तलाक कानून जैसी कुप्रथा से मुक्त करने की शुरूआत की है। इतना ही नहीं, मुस्लिम महिलाओं पर केवल मेहरम के साथ ही हज यात्रा करने जैसे प्रतिबंधों को भी हटाया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में है। बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है।
Also Read : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश में 8000 से अधिक जन-औषधि केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर मिल रही दवाइयां
Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर