Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeTop NewsVedant Fashions का आईपीओ खुला, 3150 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

Vedant Fashions का आईपीओ खुला, 3150 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर (Manyavar) की पैरेंट कंपनी वेदांत फैशन्स (Vedant Fashions) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इसमें 8 फरवरी पैसा लगा सकते हैं। इस इश्यू के जरिए कंपनी 3150 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी। इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह साल 2022 का तीसरा आईपीओ है जोकि पूरी तरह से आफर फॉर सेल पर है। इसके तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 3.63 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

जानकारी के मुताबिक Vedant Fashions के शेयरों का अलॉटमेंट 11 फरवरी को होगा। जिस भी निवेशक को इसके शेयर अलॉट होंगे, 15 फरवरी को उनके डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे और 16 फरवरी को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है।

Vedant Fashions का इश्यू खुलने से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में 43 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानि कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 909 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

14,722 रुपए का है एक लॉट

Vedant Fashions ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 824-866 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट साइज में 17 शेयर होंगे। अत: 866 रुपए के लिहाज से इसमें कम से कम 14,722 रुपए निवेश करना जरूरी होगा। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट में आवेदन कर सकते हैं। यानि इस आईपीओ में निवेश की अधिकतम लिमिट 191,386 रुपए है।

वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में लीडिंग ब्रॉन्ड है Vedant Fashions

बता दें Vedant Fashions ब्रांडेड इंडियन वेडिंग और सेलिब्रेशन वियर मार्केट में लीडिंग ब्रॉन्ड है। कंपनी के पास Twamev, Manthan, Mohey Mebaz नाम से भी ब्रॉन्ड हैं। 30 जून, 2021 तक, कंपनी के पास 537 एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) के साथ एक रिटेल नेटवर्क है जिसमें ग्लोबल लेवल पर 55 शॉप-इन-शॉप शामिल हैं।

Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR