Corona Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में कोरोना से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। आखिरी 4 दिनों से कोरोना केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। हालांकि हमें अभी भी लापरवाही नहीं बरतनी है और घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1,49,394 कोरोना वायरस से संक्रमित नए केस आए हैं। इस दौरान 1072 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है। जबकि यह संख्या बीते कल 1008 थी। कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है जोकि अभी भी चिंता का विषय है। पिछले 4 दिनों में 5005 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। जबकि अभी देश में कोरोना महामारी से जूझते हुए 5 लाख 55 लोग जिंदगी से जंग हार गए हैं।
आज मिले नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16 लाख 83 हजार 315 हो गई थी। जिनमें से 2 लाख 46 हजार 674 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 1072 संक्रमितों की मौत होने के बाद देश में अब सक्रिय केसों की संख्या 14 लाख 35 हजार 569 रह गई है। डेली पॉजिटिविटी की बात करें तो यह दर भी घट कर 9.27 प्रतिशत पर आ गई है।
वैक्सीन पर दिया जा रहा जोर (Corona Update)
कोरोना की तीसरी लहर का असर कम करने के लिस स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरी लगन से टीकाकरण (Vaccine in India) अभियान में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मेडिकल बुलेटिन में जिक्र किया गया है कि अभी तक देश में 1.68 डोज लगाई जा चुकी हैं।
इनमें से 71.8 करोड़ लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं 52 प्रतिशत आबादी को वैक्सीनेट कर दिया गया है। दूसरी ओर किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार देश में 15 से 18 वर्ष की आयु के 65 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई है।
Also Read : Corona Situation Today in India कोरोना के नए मामले कम, आज भी मरने वालों की संख्या 1 हजार के पार
Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट
Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी