Vedanta Fashions Limited
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedanta Fashions Limited) के IPO को लेकर पहले दिन निवेशकों में उत्साह नजर नहीं आया है। पहले दिन यह इश्यू सिर्फ 0.12 फीसदी गुना ही सब्सक्राइब हुआ है।
रिटेल ही नहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रिस्पांस भी इस इश्यू में फीका रहा है।
वेदांत फैशन्स लिमिटेड (Vedanta Fashions Limited) एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर की पैरेंट कंपनी है। इस IPO में निवेशक 8 फरवरी तक पैसा लगा सकते हैं। हालांकि पहले दिन यह इश्यू सुस्त रहा है। यह IPO पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS) पर है। IPO के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 824-866 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 17 शेयर मिलेंगे।
रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व (Vedanta Fashions Limited)
इस IPO में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है और यह भी सिर्फ 0.20 गुना भर पाया है। QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है। यह अभी पूरी तरह से खाली रहा है। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया जोकि मात्र 0.06 गुना भरा है।
Also Read : Latest Gold Price सोने की कीमत में 34 रुपए का उछाल, जानें अब कितनी है कीमत
Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी