इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PNB Latest Interest Rate : यह खबर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए है। बैंक ने 3 फरवरी 2022 से अपने सेविंग एकाउंट्स पर ब्याज दरों को कम कर दिया है, यह जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त की गयी है। इससे पहले PNB ने 1 दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी। आइये जानते है क्या है बैंक के सेविंग एकाउंट्स पर नए इंटरेस्ट रेट।
PNB Latest Interest Rate
बैंक ने अपने सेविंग एकाउंट्स पर 10 लाख रुपये से कम की ब्याज दर को घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया है। यानी अब से PNB बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.75% सालाना होगी। वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80% सालाना होगी। आपको बता दें कि संशोधित ब्याज दरें डोमेस्टिक और NRI दोनों तरह के सेविंग अकाउंट्स के लिए लागू की गयी है।
PNB के Managing Director ने कहा
PNB के Managing Director और Chief Executive Officer एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा पंजाब नेशनल बैंक इस साल ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों का इजाफा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पीएनबी की ब्याज दरें सबसे कम हैं। PNB के होम लोन की ब्याज दरें 6.5 से 7 फीसदी के बीच हैं।
PNB Latest Interest Rate
Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी