CCI Imposed Fine
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखाओं, कार्यालयों और एटीएम के लिए साइनेज की आपूर्ति से जुड़ी बोली में धांधली का मामला सामने आया है। इसके बाद प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 7 संस्थाओं पर कार्रवाई की है और 9 अधिकारियों पर लगभग 1.29 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इतना ही नहीं, CCI ने उन्हें प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं से बचने का निर्देश दिया है। इन 9 अधिकारियों पर कुल 54000 रुपए का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना CCI ने 2018 की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए लगाया है।
जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की इन्फ्रा मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की मार्च 2018 में बोली में अनियमितता सामने आई थी। इस आरोप में 7 कंपनियों डायमंड डिस्पले सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एजीएकस रिटेल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ओपल साइंस प्राइवेट लिमिटेड, अवेरी डेनिसन प्राइवेट लिमिटेड, अपरीश नियोन प्राइवेट लिमिटेड, मैक्रोमीडिया डिजिटल इमेजिंग प्राइवेट लिमिटेड और हिथ इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर जुर्माना लगाया गया है।
Also Read : World Corona Update Today विश्वभर में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट
Also Read : Latest Gold Price सोने की कीमत में 34 रुपए का उछाल, जानें अब कितनी है कीमत
Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी