Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessSensex की शीर्ष-10 कंपनियों में से 8 की Market Capital 1.51 लाख...

Sensex की शीर्ष-10 कंपनियों में से 8 की Market Capital 1.51 लाख करोड़ बढ़ी

- Advertisement -

Market Capital

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की शीर्ष-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 की मार्केट कैपिटल में पिछले सप्ताह 1,51,456.45 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की मार्केट कैपिटल में हुई है। वहीं इंडस्ट्रीज लिमिटेड और HDFC इन दो कंपनियों के मार्केट कैपिटल में कमी आई है।बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानि कि 2.50 फीसदी बढ़ा है।

इन कंपनियों की बढ़ी मार्केट कैपिटल

इस सप्ताह सबसे ज्यादा TCS का बाजार मूल्यांकन 46,016.2 करोड़ रुपये के बढ़ा है और इसी के साथ TCS की का बाजार मूल्यांकन अब 14,11,058.63 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरे नंबर पर HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 33,861.41 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 8,44,922.53 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं इन्फोसिस की मार्केट कैपिटल 23,425.29 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,32,177.06 करोड़ रुपये हो गई है। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 17,226.59 करोड़ रुपये के लाभ से 4,31,926.08 करोड़ रुपये पर और ICICI Bank का 16,601.55 करोड़ रुपये के उछाल से 5,59,009.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत में 6,113.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 4,73,182.90 करोड़ रुपये रहा है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,850.48 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,262.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 2,361.57 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 3,95,535.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन दो कंपनियों का बाजार मूल्यांकन घटा

इसके उलट HDFC का बाजार मूल्यांकन 2,870.45 करोड़ रुपये घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपये रह गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,396.57 करोड़ रुपये घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, इन्फोसिस, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Also Read: Share Market Update सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17400 के नीचे आया

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR