Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessHeavy Fall in Share Market सेंसेक्स 1023 अंक गिरकर 57621 पर बंद

Heavy Fall in Share Market सेंसेक्स 1023 अंक गिरकर 57621 पर बंद

- Advertisement -

Heavy Fall in Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी से शेयर बाजार आज धराशायी हो गया। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख के बीच बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1023 अंक लुढ़ककर 57621 पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 302 अंक गिरकर 17213 पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स आज 95 अंक नीचे 58,549 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,707 का ऊपरी लेवल टच किया। वहीं निफ्टी यह 17,590 पर खुला था। इंट्राडे में निफ्टी 17536 तक पहुंचा था। इसके बाद से लगातार गिरता चला गया और दिन में इसने 17119 का सबसे निचला स्तर भी छूआ।

हैवीवेट और दिग्गज शेयर एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, ICICI Bank और एचडीएफसी में बिकवाली से सेंसेक्स में 1400 अंकों तक की फिसलन आ गई थी। जबकि निफ्टी 355 अंक फिसलकर 17200 के नीचे आ गया था। निवेशकों की मार्केटल कैपिटल भी आज लगभग 3 लाख करोड़ रुपए घट गई है।

कच्चे तेल की कीमत 93 डॉलर प्रति बैरल के पार

दरअसल, निवेशकों में भय है कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 93 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि भारत में चुनावी मौसम में रिटेल बिक्री पर इसका असर नहीं होगा।

इन दिग्गज शेयरों में रही भारी गिरावट (Heavy Fall in Share Market)

Heavy Fall in Share Market
Heavy Fall in Share Market

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी के शेयर रही है। एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.66 प्रतिशत गिरकर 1468 पर बंद हुआ है जबकि एक दिन पहले यह 1524 पर बंद हुआ था। इसके अलाव इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, मारुति और एचडीएफसी के शेयर भी शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट में रहे। इसके उलट पावरग्रिड, टाटा स्टील, एसबीआई, एटीपीसी के शेयर हरे निशान में हैं।

Also Read: Cogent E-Services Ltd लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR