Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessGovernment Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार...

Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी

- Advertisement -

Government Stand On Tesla

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला को भारतीय बाजार में प्रवेश देने के मामले में सरकार ने अपना रुख साफ कर लिया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishnapal Gurjar) ने कहा कि सरकार टेस्ला को स्थानीय स्तर पर वाहनों के निर्माण के आश्वासन के बिना भारतीय बाजार उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।

कृष्णपाल गुर्जर के मुताबिक हमने टेस्ला से कहा है कि अगर भारत में कंपनी स्थापित करना चाहते हैं तो भारत के लोगों को रोजगार देना होगा। यहां ऐसी स्थिति नहीं हो सकती है जहां बाजार भारत हो लेकिन रोजगार चीन के हो। उन्होंने कहा कि टेस्ला को तब तक छूट नहीं दी जाएगी जब तक कि वह भारत में विनिर्माण गतिविधियों में भाग नहीं लेती है। इस दौरान उद्योग राज्य मंत्री मंत्री ने यह भी बताया कि टेस्ला ने अभी तक सरकार की नीति के अनुसार योजनाओं के लिए आवेदन नहीं किया है।

Tesla का भारत में स्वागत लेकिन कंपनी को मानने होंगे नियम

प्रश्नकाल के दौरान गुर्जर (Krishnapal Gurjar) ने कई सवालों के जवाब में कहा कि टेस्ला का हम भारत में उसका स्वागत करेंगे। हालांकि इसके लिए उसे यहां के नियम मानने होंगे। हम नहीं चाहते कि टेस्ला चीन या किसी अन्य देश में निर्मित वाहनों को यहां डंप करे। इसके बदले हम चाहते हैं कि टेस्ला यहीं पर फैक्टरी लगाए और वाहन बनाए।

गुर्जर ने कहा कि टेस्ला अपने वाहनों की बिक्री समेत कर में रियायत भी चाहती है। लेकिन हम चाहते हैं कि कंपनी यहीं फैक्टरी लगाए। फैक्टरी लगी तो यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कम कीमत पर वाहन उपलब्ध होंगे। यहीं कलपुर्जे बनेंगे, जिसका लाभ छोटे उद्योगों को होगा। यहां से वाहनों का निर्यात होगा।

Elon Musk ने की थी टैक्स में राहत की मांग

बता दें कि पिछले साल, एलन मस्क (Elon Musk) की अगुवाई वाली कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कमी की मांग की थी लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय ने फर्म से किसी भी कर रियायत पर विचार करने से पहले देश में अपने प्रतिष्ठित ईवी का निर्माण शुरू करने के लिए कहा।

Also Read : Share Market में तेजी, सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 58240 पर पहुंचा

Also read : सोने के दाम में तेजी, जानिए Latest Gold Price

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR