Altroz Dark Edition
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज का डार्क संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपए है। कंपनी ने घरेलू बाजार में अल्ट्रॉज के 2 वर्ष पूरे होने पर यह संस्करण पेश किया है। अल्ट्रोज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में है और यह 6 वेरिएंट में आता है।
टाटा मोटर्स ने Tata Altroz XT Dark और Tata Altroz XZ+ Dark पेश की है। इसमें डीजल इंजन मिलता है। टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी अल्ट्रोज के एक्सटी और एक्सजेड मॉडल (डीजल) में यह डार्क संस्करण शामिल किया है। कंपनी ने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य ग्राहक आधार को बढ़ाना और प्रीमियम स्टाइल और लोकप्रिय सुविधाओं को पेश करना है।
Tata Motors के यात्री वाहन विभाग के उपाध्यक्ष (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा कि देश में 1.2 लाख से अधिक मालिकों के साथ अल्ट्रोज ने प्रीमियम हैचबैक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस कार की हैचबैक श्रेणी में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। अत: यह कार लोगों में बहुत ही लोकप्रिय है।
Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार
Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी