Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessStirling And Wilson Solar में Reliance ने 40% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा...

Stirling And Wilson Solar में Reliance ने 40% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

- Advertisement -

Reliance
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 2,845 करोड़ रुपये में शापूरजी पालोनजी ग्रुप की स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Stirling And Wilson Solar) में 40 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Reliance ने बताया कि कंपनी ने अक्टूबर 2021 में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया था। इससे पहले एसपी समूह ने अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के साथ यूरेका फोर्ब्स के लिए 4,400 करोड़ रुपये का सौदा किया था। उधर, RIL की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अल्टिग्रीन प्रोपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Altigreen) के साथ 50.16 करोड़ रुपये का समझौता किया है।

 Reliance New Energy Limited के जरिए समझौता

कंपनी ने बताया कि रिलायंस अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (आरएनईएल) के जरिए ये सौदा कर रही है। कंपनी ने प्राथमिक निवेश, द्वितीयक खरीद और खुली पेशकश के मेलजोल से स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की है। यह सौदा रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर, शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी, खुर्शीद दारुवाला और स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर के बीच है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में RIL ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी आरएनईएल ने बुधवार को 1.96 करोड़ शेयर या एसडब्ल्यूआरईएल की 10.37 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहित की। यह सौदा 275 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ। कंपनी के मुताबिक इस अधिग्रहण के साथ एसडब्ल्यूआरईएल में आरएनईएल की कुल 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR