Friday, November 29, 2024
Friday, November 29, 2024
HomeAutomobileSamsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, जानिए इसके कमाल के फीचर्स और...

Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च, जानिए इसके कमाल के फीचर्स और प्राइस के बारे में

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Samsung Galaxy Tab S8 Series

भारत में सैमसंग ने अपनी नई Galaxy Tab S8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने तीन नए टैब Samsung Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को लॉन्च किया है। इन तीनो ही टैब के डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर और आकर्षक है। साथ ही इन टैब में कई कमाल फीचर्स मिलते है आइये जानते है इनके बारे में…

Specifications Of Samsung Galaxy Tab S8

सबसे पहले बात करते हैं Galaxy Tab S8 की इसमें आपको 11-इंच की LTPS TFT डिस्प्ले मिलती है। साथ ही टैब की स्मूथनेस को बढ़ाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। रियर कैमरा की बात करें तो टैब में 13 MP का मैन कैमरा और 6 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy Tab S8 Series
Samsung Galaxy Tab S8 Series

सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए टैब में 12 MP का कैमरा दिया गया है। इस टैब में आउट ऑफ़ दी बॉक्स आपको Android 12 मिलता है। टैब की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ टैब में 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए टैब में 5G, LTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मौजूद है।

दो वारेंट में है उपलब्ध (Samsung Unpacked Event 2022)

टैब दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट में आता है जिसे आप 25 फरवरी से खरीद सकते हैं। फ़िलहाल आप इसे प्री बुक भी कर सकते है टैब के पहले वेरिएंट में आपको 8GB की RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी मिलती है टैब के दूसरे वेरिएंट में आपको 12GB की RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस टैब में आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।

Specifications Of Samsung Galaxy Tab S8 Plus

Samsung Galaxy Tab S8 Series
Samsung Galaxy Tab S8 Series

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 प्लस में आपको 12.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। टैब में 10,090mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy Tab S8 के समान ही है।

Specifications Of Samsung Galaxy Tab S8 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा की स्पेसफिकेशन्स Tab S8 और Tab S8+ से काफी मिलती जुलती है बस स्क्रीन साइज और कैमरा में हमें कुछ अंतर् देखने को मलता है। टैब S8 अल्ट्रा में आपको 14.6-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है । यह डिवाइस भी Android 12 के साथ आता है।

Tab S8 Ultra तीन RAM वेरिएंट में है उपलब्ध

Samsung Galaxy Tab S8 Series
Samsung Galaxy Tab S8 Series

टैब S8 अल्ट्रा में आपको 8GB/12GB/16GB RAM ऑप्शन मिलता है। जिसके साथ 128GB/256GB/512GB स्टोरेज मिलती है। इसे आप माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जिसके साथ 6-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा इसके साथ एक और 12 MP का वाइड कैमरा मिलता है। टैब में 11,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टैब केवल एक ही ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। तीनों ही फोन S-Pen को सपोर्ट करते हैं। कनेक्शन के लिए तीनों ही डिवाइस में आपको Type-C USB 3.2 का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy Tab S8 Series Price

Samsung Galaxy Tab S8 Series
Samsung Galaxy Tab S8 Series

कीमत की बात करें तो Galaxy Tab S8 की कीमत 699.99 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 52,400 रुपये बनती है। Samsung Galaxy Tab S8+ की कीमत 899.99 डॉलर रखी गई है लगभग 67,300 रुपये है। Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत 1,099.99 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 82,300 रुपये बनती है।

Also read:- Paytm Cashback Offer: पेटीएम पर चल रहा है धमाकेदार ऑफर, 4 UPI ट्रांजेक्शन पर 100 रुपये तक वापस पाएं

Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR