Budget 2022 Reply
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की भारी मार पड़ी है। इस कारण वित्त वर्ष 2020-21 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 9.57 लाख करोड़ रुपए की भारी गिरावट आई।
केंद्रीय बजट 2022 पर निर्मला सीतारमण ने इस देश में 44 यूनिकॉर्न की पहचान की गई है। उन्होंने काफी कमाई की है और देश के विकास में योगदान दिया है। खास बात यह है कि यह सब 2020 और 2021 के बीच हुआ है जो अमृत काल का ही संकेत है।
Nirmala Sitharaman ने कहा कि अमृतकाल की तरफ बढ़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज जनधन योजना के कारण सभी भारतीय समस्त वित्तीय व्यवस्थाओं से जुड़े हैं और इन खातों में 1.57 लाख करोड़ रुपए जमा हैं। इनमें 55.6 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं।
रोजगार की स्थिति में हो रहा सुधार
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में रोजगार की स्थिति में अब सुधार का संकेत दिख रहा है। शहरों में बेरोजगारी अब कोविड-पूर्व के स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब तक 1.2 करोड़ अतिरिक्त रोजगार अवसर पैदा हुए हैं।
ईसीएलजीएस के तहत 3.1 लाख करोड़ रुपए के ऋण मंजूर
वित्त मंत्री ने कहा कि ईसीएलजीएस के तहत 3.1 लाख करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए गए हैं। अब भी 1.4 लाख करोड़ रुपए की ऋण गारंटी की गुंजाइश है। इस योजना को मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई को ईसीएलजी योजना के तहत 2.36 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया गया है।
Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार
Also Read : Government Stand On Tesla भारत में आना है तो भारतीयों को रोजगार देना जरूरी