Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeShare marketShares Transfer Process शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें

Shares Transfer Process शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें

- Advertisement -

Shares Transfer Process

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज कल हर कोई व्यक्ति अपनी बचत को ऐसी जगह निवेश करता है जहां से उसे अच्छा रिटर्न (Return) मिल सके। वैसे तो आज कई सारी ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश किया जा सकता है। लेकिन इन्हीं से एक है शेयर बाजार। पिछले 2 साल में भारत में कोरोना काल के दौरान से शेयर बाजार में नए निवेशकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आज ज्यादातर युवा भी अपनी बचत को शेयर बाजार में लगाकर ज्यादा से ज्यादा पैसाद कमाना चाहते हैं।

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोला जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक काम की खबर बता रहे हैं। बाजार में पैसा लगाने के लिए आपके पास डीमैट खाते का होना जरूरी है। अगर आप चाहें तो एक से अधिक डीमैट अकाउंट (Demat Account) भी खुलवा सकते हैं जिनमें आप अलग-अलग शेयर और होल्डिंग रख सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने सभी शेयर को एक ही डीमैट अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि शेयर ट्रांसफर होने से ओनरशिप में कोई भी बदलाव नहीं होता है और न ही शेयर ट्रांसफर करने पर कैपिटल गेंस का मामला नहीं बनता है।

सभी शेयरों के रिटर्न एक ही जगह देख सकते हैं

Shares Transfer Process

डीमैट खाता (Demat Account) आपको आनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का लाभ उठाने में मदद करता है। यहां आप एक स्टैंडर्डाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर अपने फाइनेंशियल सिक्योरिटी रखते हैं। यदि आपके पास एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट हैं तो आप एक खाते से दूसरे खाते में शेयर को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह काम आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से होता है। खास बात यह है कि ऐसा करने से आप सभी शेयर के रिटर्न की तस्वीर एक ही जगह देख सकते हैं। और अपने इन्वेस्टमेंट और रिटर्न्स का जायजा एक ही अकाउंट से ले सकते हैं।

Offline Share Transfer कैसे करें

Shares Transfer Process

  • एक डीमैट अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में शेयर आफलाइन तरीके से तब ट्रांसफर किए जा सकते हैं जब शेयर एनएसडीएल या सीडीएसएल की डिपॉजिटरी में रखे गए हों।
  • इसके लिए आपको डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप भरना होगा।
  • फॉर्म में इन चीजों को भरना होगा- ट्रांसफर किए जाने वाले शेयर के आईएसआईएन नंबर, कंपनी का नाम, डीमैट अकाउंट और उस अकाउंट का डीपी आईडी, जिसमें शेयर ट्रांसफर करने हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद ब्रोकिंग कंपनी के आॅफिस में यह फॉर्म जमा करना होगा।
  • फॉर्म प्रोसेस होने होने के बाद शेयर दूसरे डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • इस बात का ध्यान रखें कि शेयर ट्रांसफर के आवदेन की प्रोसेसिंग के लिए ब्रोकर आपसे फीस ले सकता है। जानकारी दें कि वैसे पुराना डीमैट अकाउंट बंद कराने पर कोई फीस नहीं लगेगी।

Online Share Transfer करने का तरीका

  • शेयर सीडीएसएल की डिपॉजिटरी में रखा है तो उन्हें आनलाइन तरीके से ट्रांसफर हो सकते हैं।
  • आपको ‘EASIEST’ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होगा।
  • सबसे पहले इस लिंक https://web.cdslindia.com/myeasi/Home/Login पर रजिस्टर करना होगा।
  • जिस डीमैट अकाउंट में शेयर रखे हैं, उसकी जानकारी भरें।
  • इसके उस डीमैट अकाउंट को जोड़ें, जिसमें शेयर ट्रांसफर करने हैं।
  • 24 घंटे बाद अकाउंट के जुड़ जाने पर आप शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं।

Also Read : गिरावट में खुली Share Market, सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR