Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessSensex की टॉप 10 कंपनियों में से 9 की Market Capital में...

Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 9 की Market Capital में 1,03,532.08 करोड़ की गिरावट

- Advertisement -

Market Capital

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन 9 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1,03,532.08 करोड़ रुपये की कमी आई है। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (ळउर) को हुआ है। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 491.90 अंक या 0.83 प्रतिशत नीचे आया। वहीं सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसकी मार्केट कैपिटल में बढ़ोतरी हुई है।

RIL की Market Capital बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सबसे ज्यादा नुक्सान TCS को

वहीं सबसे ज्यादा नुक्सान TCS को हुआ है। बीते सप्ताह TCS के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया।

अन्य कंपनियों का मार्केट कैप

ऌऊऋउ की बाजार पूंजीकरण 13,772.72 करोड़ रुपए घटकर 4,39,459.25 करोड़ रुपये रह गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,818.45 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,30,443.72 करोड़ रुपये पर और कउकउक बैंक का 9,574.95 करोड़ रुपये टूटकर 5,49,434.46 करोड़ रुपये पर आ गया।

बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 8,987.52 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,22,938.56 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 8,386.79 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,23,790.27 करोड़ रुपये रह गया। बीते सप्ताह में भारती एयरटेल को 3,157.91 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 3,92,377.89 करोड़ रुपये पर आ गया। HDFC Bank की बाजार हैसियत 2,993.33 करोड़ रुपये घटकर 8,41,929.20 करोड़ रुपये रह गई। उधर, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 803.21 करोड़ रुपये घटकर 4,72,379.69 करोड़ रुपये पर रह गया।

Also Read : Air India और Air Asia में समझौता, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Also Read : Bajaj Group के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन, पुणे में ली अंतिम सांस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR