Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeShare marketMutual Fund Investor नए वैरिएंट से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट,...

Mutual Fund Investor नए वैरिएंट से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशकों में भय का माहौल, क्या करें म्यूचुअल फंड के निवेशक?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Mutual Fund Investor दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले मिलने के बाद देश-विदेश में एक बार फिरसे लोगों के बीच असहजता उत्पन्न हो गई है। इस बात की कयास लगा रहे हैं कि कहीं इस नए वैरिएंट के जरिये कोरोना का प्रकोप एक बार फिरसे दुनिया में बढ़ न जाए। नए वैरिएंट के सामने आने के बाद इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में देखने को मिला है। इसके चलते शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं, भारत के भी शेयर बाजार में नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का असर साफ दिखाई दिया, यहां पर भी काफी दिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स 1688 अंक के नीचे जाकर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का भी हाल बहुत बुरा है। यह 17000 अंक पर आकर बंद हुआ। लगातार हो रही सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट से अब निवेशक इक्विटी मार्केट के साथ म्यूचुअल फंड में अपनी नजर लगाए हुए हैं। अब सवाल यह है कि इसी स्थिति में निवेशकों को और नए निवेशकों को क्या करना चाहिए, जिससे की उन्हें मौदूजा परिस्थिति में कोई हानि न उठानी पड़े। इस स्थिति पर जानिए बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के विचार

इस गिरावट को अवसर के रूप में देखें निवेशक mutual fund investor

मौजूदा स्थिति में शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर निगम का कहना है म्‍यूचुअल फंड निवेशक जो लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से निवेश कर रहे हैं, उन्‍हें इस गिरावट को एक अवसर के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि लंबी अवधि वाले निवेशकों को एक बार में नहीं, बल्कि हर गिरावट पर थोड़ी स्‍ट्रैटजी अपनानी की जरूरत है। इससे गिरावट पर निवेश के बढ़ने की संभावनाएं बनी रहती हैं। मौजूदा समय यह गिरावट लंबे समय के लिए नहीं है, इसलिए किसी भी निवेशक को जल्दबाजी में आकर बिक्री नहीं करनी चाहिए।

निगम का कहना है कि म्यूचुअल फंड में ऐसे कई निवेशक होंगे, जिनका निवेश करने का लक्ष्य नजदीक आ गया होगा। हालांकि इस समय बाजार में गिरावट चल रही है तो ऐसे निवेशक को अपना प्रॉफिट बुक करके डेट फंड में जाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि अगर किसी निवेशक ने 10 लाख का फंड बनाने का लक्ष्‍य रखा था। उसने करीब 9.80 लाख या 9.90 लाख रुपये का फंड बना लिया है, तो उन्‍हें प्रॉफिट बुक कर डेट फंड में निवेश कर देना चाहिए। जिससे की उनका रिस्क कम हो और रिटर्न अच्छा मिले। आगे उन्होंने कहा कि  मार्केट की गिरावट में नए निवेशकों के लिए  इस समय निवेश शुरू करने का एक बेहतर मौका है।  नए निवेशक अगर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं, उनके लिए फ्लैक्‍सीकैप या लॉर्ज कैप फंड्स के साथ एंटर अच्छा होगा।

Read More : Corona crisis on Share Market शेयर मार्केट पर छाया कोरोना संकट

Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा

Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR