Crypto Market Boom
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
क्रिप्टो बाजार में आज फिर से भारी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1.90 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं ट्रेडिंग वॉल्यूम 11.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
बिटक्वाइन और इथेरियम समेत शीर्ष-10 क्रिप्टोकरेंसी के दामों में भारी गिरावट आई है। बिटक्वाइन 24 घंटे के अंदर 2,25,285 रुपए सस्ता हुआ है। बिटक्वाइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा गिर गई। इस गिरावट के साथ बिटक्वाइन की कीमत कम होकर 32,27,543 रुपये पर आ गई। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी फिसलकर 59.8 खरब रुपये पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी इथेरियम भी 6 फीसदी तक गिरी और इसकी कीमत 13,426 रुपये कम होकर अब 2,30,424 रुपये पर आ गई है।
अन्य Cryptocurrency में भी हुई गिरावट
इसके अलावा टॉप-10 में शामिल डॉजकॉइन, सोलाना, शिबा इनू, लिटकॉइन, एक्सआरपी, कार्डेन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी शार्प फालिंग आई है। फिलहाल बिनांस क्वाइन में 4 फीसदी, कार्डनो में 3.40 फीसदी, डॉजक्वाइन में 3.75 फीसदी, पोल्काडॉट में 5.41 फीसदी, शीबा इनु में 3.93 फीसदी और लाइटक्वाइन में 6.78 फीसदी की गिरावट है। हालांकि टेथर और यूएसडी क्वाइन हरे निशान में हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान Litecoin 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 9,792.5 रुपये पर पहुंच गया है जबकि, Tether 0.09 फीसदी के उछाल के साथ 78.27 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। मीमक्वॉइन SHIB में 2.47 फीसदी की तेजी देखी गई है।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 57780 पर पहुंचा
Also Read : 8 Oil Gas Block के लिए मिली 10 बोलियां, सबसे ज्यादा ओएनजीसी ने 5 ब्लॉक में लगाई बोली