Bank Holidays In March
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फरवरी महीने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। इस महीने जहां स्कूलों में सिर्फ 12-15 दिन ही पढ़ाई हुई, वहीं बैंकों की भी काफी छुट्टियां रही। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं बैंकों की मार्च महीने की छुट्टियों बारे में। मार्च में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्यौहार हैं, जिसके चलते मार्च में भी बैंकों की काफी सारी छुट्टियां होंगी।
31 दिन के मार्च महीने में तीसरे हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें। बता दें कि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि आरबीआई द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, वे विभिन्न राज्यों में वहां के अलग अलग त्योहारों पर होती है। यानि कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।
Bank Holidays In March
1 मार्च : महाशिवरात्रि- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च : लोसार- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च : चपचार कुट- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च : शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च : होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च : होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च : होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च : बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद
26 मार्च : शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल
Also Read : Free Trade Agreement भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 5 साल में 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य