LIC IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का IPO आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। मार्च में इस इश्यू को लॉन्च किया जाना है। शेयर बाजार में एक बार सूचीबद्ध होने के बाद एलआईसी का बाजार मूल्यांकन रियालंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी शीर्ष कंपनियों के बराबर होगा।
इसमें निवेश करने के लिए खाताधारकों के अकाउंट से पैन कार्ड लिंक (PAN Card Link) होना जरूरी है। बीमा कंपनी की अपील के बाद आईपीओ में रिजर्वेशन पाने के लिए होड़ मची हुई है। यह इस बात से पता चलता है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर 12 लाख से अधिक एलआईसी पॉलिसीधारकों ने अपने खाते से पैन कार्ड को लिंक करवाया है। मतलब कि देश के सबसे बड़े आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। हर निवेशक इस एलआईसी के आईपीओ के जरिए कमाई का मौका गंवाना नहीं चाहते हैं।
92 लाख पॉलिसीधारकों के पास डीमैट अकाउंट
बता दें कि LIC IPO के लिए पॉलिसीधारको के लिए कोटा रखा गया है। लेकिन इस कोटे के जरिए आईपीओ में निवेश करने वालों को अपना पैन कार्ड पॉलिसी से लिंक करवाना अनिवार्य है। एलआईसी पॉलिसीधारक 28 फरवरी तक अपने खाते से पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। यह काम आप घर बैठै भी कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एलआईसी के लगभग 92 लाख पॉलिसीधारकों के पास उनकी पॉलिसियों से जुड़े डीमैट खाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि 28 फरवरी तक एक करोड़ से अधिक पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते उनकी नीतियों से जुड़े होंगे।
इन स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें।
- अब रजिस्ट्रेशन पेज पर Proceed पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें।
- इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें।
- अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा।
- फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।
Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल
Also Read : Free Trade Agreement भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 5 साल में 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य