Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeAutomobileOppo A76 लॉन्च, आपको यह फ़ोन मिलेगा 33W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी...

Oppo A76 लॉन्च, आपको यह फ़ोन मिलेगा 33W चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ

- Advertisement -

Oppo A76

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Oppo A76: ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A76 को लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन मलेशिया में लॉन्च हुआ है और मलेशिया में ही बिक्री के लिए अभी उपलब्ध है। यह एक एंट्री-लेवल 4G फोन है। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा मिलेगा जो 6GB रेम के साथ आता है। और साथ ही हैंडसेट में 5GB एक्सटेंड रेम का फीचर भी मिलेगा।

Specifications of Oppo A76

फोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लेस है, जो पुराने सीपीयू कोर (क्रायो 265) और एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 662/665 का 6nm अपग्रेड है। डुअल सिम सपोर्ट वाला Oppo A76 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Color OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.56-inch की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रे रेट सपोर्ट, 600 Nits की ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है।

Camera Features of Oppo A76

ओप्पो का यह स्मार्टफोन RAM एक्सपैंशन फीचर के साथ आता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 16MP का है और दूसरे लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट Oppo के ग्लो डिजाइन के साथ आता है। फोन में 128GB का स्टोरेज मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Oppo A76 Price

ओप्पो का यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। कंपनी ने इसे मलेशिया में लॉन्च किया है। जहां ये सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत MYR 899 (लगभग 16 हजार रुपये) है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- Glowing Black और Glowing Blue में लॉन्च हुआ है। कुछ हफ्ते पहले ही इस फोन की भारतीय कीमत भी लीक हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडसेट 15 हजार रुपये से 17 हजार रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है।

Also read:- Flipkart Cooling Days Sale: एयर कूलर, स्मार्ट एसी, स्प्लिट इन्वर्टर एसी, आदि चीजो पर पाए 50 प्रतिशत की धमाकेदार छूट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR