Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeKaam ki BaatGoogle Chrome Safe Browsing Mode: सावधान ! गूगल क्रोम के जरिये भी...

Google Chrome Safe Browsing Mode: सावधान ! गूगल क्रोम के जरिये भी हैकर्स कर सकते है आपको कंगाल, इस सेटिंग को करे ऑन और हो जाये सुरक्षित

- Advertisement -

Google Chrome Safe Browsing Mode

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Google Chrome Safe Browsing Mode: यदि आप गूगल क्रोम का प्रयोग करते है तो यह खबर आपके लिए ही है। अब एक सवाल यह उठता है कि क्या आप अपने गूगल क्रोम को सुरक्षित रखना चाहते है? यह सवाल इसलिए क्योकि गूगल ब्राउंजिंग के लिए बड़ी संख्या में यूजर्स गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते है। जिस वजह से गूगल क्रोम के ज़रिये हैकर्स लोगो को अपना शिकार बनाते है।

आपको बता दे की आपके गूगल क्रोम को सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ ब्राउजिंग मोड दिया जाता है। इसके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होगी। यह फीचर आपकी वेब ब्राउजिंग पर सिक्यॉरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर लगा देता है। जिससे आपका गूगल क्रोम बिलकुल सुरक्षित हो जाता है। बस इसके लिए आपको इन कुछ स्टेप को फॉलो करने की ज़रूरत है।

जानिए क्या होता है सेफ ब्राउज़िंग मोड ?

Know what is Safe Browsing Mode
Know what is Safe Browsing Mode

यदि आप सेफ ब्राउज़िंग मोड को ऑन करते है तो यह आपकी सभी साइट्स को खतरनाक URLs की लिस्ट में शामिल करता है। यह उन साइट को पकड़ता है जो खतनाक होती है और लिए अतिरिक्त प्रोटेक्शन को चालू कर देता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, यह चेक करता है कि आपके ईमेल एड्रेस और पासवर्ड किसी डेटा लीक में तो शामिल नहीं है। इस संबंध में आपको अलर्ट भी भेजा जाता है।

जब आप गूगल क्रोम के इस एडवांस सेफ ब्राउज़िंग मोड को इनेबल करते हैं, तो इससे आपकी हैकर्स का शिकार बनने की संभावना औसतन 35 प्रतिशत कम हो जाती है। इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ डेस्कटॉप वर्जन और Android वर्जन पर किया जा सकता है। गूगल ने फिलहाल iPhone और iPad के लिए यह मोड शुरू नहीं किया है। जानिए इसे कैसे इनेबल करना है।

How to Enable Google’s Safe Browsing Mode?

Google Chrome Safe Browsing Mode
Google Chrome Safe Browsing Mode
  • सबसे पहले Google Chrome ओपन करे और ऊपरी दाएं कोने में थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
  • पहले Settings, फिर Security and privacy और बाद में Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको तीन विकल्प दिखेंगे: Enhanced protection, Standard protection, और No protection
  • Enhanced protection पर टैप करें और यह इनेबल हो जाएगा। अब आप सुरक्षित रूप से ब्राउज़ कर सकते हैं।

Also read:- Use Google Maps Without Internet बिना इंटरनेट भी कर सकते है गूगल मैप का प्रयोग, जानिए कैसे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR