इंडिया न्यूज, बहराइच।
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे 2022 विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए के मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह चुनावी जनसभा मंगलवार को यूपी के बहराइच में संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आप जो इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं उससे साफ है यूपी चुनाव में इस बार भी जीत का चौका लगने वाला है। एक बार 2014, दूसरी बार 2017, तीसरी बार 2019 और इस बार चौका लगाने वाला है।
योगी सरकार सूबे के लोगों के लिए सहूलियत देने के लिए कर रही प्रयास (UP Assembly Elections)
जनसभा में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मज़बूती देगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों ने भी बहुत भेदभाव झेला। जबसे प्रदेश में योगी सरकार आई है तो वह पिछले 5 वर्षों से हर वो प्रयास कर रही है, जो आपके जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके।
इन्हीं लोगों ने किसानों पर चलवाए डंडे
उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर इन लोगों ने आप लोगों को उकसाया कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, भाजपा के कमल वाली वैक्सीन है, इसलिए वैक्सीन मत लगाओ। जैसे वैक्सीन में आपने उनकी बातें नहीं सुनी, वैसे चुनाव में भी उनकी बातें मत सुनना। उन्होंने कहा कि आज ये परिवारवादी लोग किसानों की भी बातें करने लगे हैं, उन्हें लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश में दर्जनों चीनी मिलें बंद करवा दी। ये वो लोग हैं जिन्होंने यूरिया और खाद के लिए किसानों पर डंडे चलवाएं
छुट्टा जानवरों के लिए खोजकर लाया हूं रास्ता
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के किसानों को छुट्टा जानवरों से हो रही दिक्कतों को हम गंभीरता से ले रहे हैं। हमने रास्ते खोजे हैं और मैं आपकी इस चिंता को पूरी तरह समझता हूं और आपको बताता हूं कि मैं रास्ता खोजकर लाया हूं।
आंतकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ थी सपा
पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी सरकार, आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने तक से खिलाफ थी। इसलिए मैं कहता हूं…जो लोग देश की नहीं सोच सकते, देश की सुरक्षा को ताक पर रखते हैं, वो यूपी का कभी भला नहीं कर सकते। क्योंकि इनकों मालूम है कि अब सारा खेल जनता के सामने खुल चुका है। कौन किसकी मदद कर रहा था, ये अब उत्तर प्रदेश का बच्चा बच्चा जान चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी 2 दिन पहले अहमदाबाद के न्यायालय ने अनेक लोगों को फांसी की सजा सुनाई, जिन्होंने बम धमाके करके निर्दोषों को मार दिया था। ये न्यायालय ने सही काम किया, हमें न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए। लेकिन ये चुप बैठे हैं।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, 1 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुक्सान
Also Read : Gold Price : सोने की कीमतों में तेजी, 52000 तक जाने की संभावना