इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Baleno Facelift: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर बलेनो के अपडेटेड वर्जन 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट (Baleno Facelift) को बुधवार यानी 23 फरवरी को उतारने जा रही है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच रखने की उम्मीद है। ग्राहक इसके 11,000 रुपये की टोकन राशि से बुक करा सकते हैं। हालांकि इस प्रीमियम हैचबैक की प्री-बुकिंग भारतीय ग्राहकों के लिए पहले से ही शुरू की हुई है।
आ रही हनीकॉम्ब पैटर्न और चौड़ी ग्रिल बंपर में Baleno Facelift
बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल मिलेगी. इस प्रीमियम हैच की ग्रिल एलईडी हेडलैंप और डीआरएल से घिरी होगी और इसमें सी-आकार के एलईडी टेललैंप भी मिलेंगे।
छह रंगों में आ रही नई
इस बार कंपनी ने बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में खास छह रंगों के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसमें जैसे Pearl Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Celestial Blue, Opulent Red और Luxe Beige जैसे रंग शामिल हैं। ग्राहक अपने पंसदीदा रंगों के साथ बलेनो फेसलिफ्ट को अपने घर ला सकते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
मारुति सुजुकी ने बलेनो के इंटीरियर को पूरी तरह से नया रूप दिया है. इसमें Android Auto, Apple CarPlay और Suzuki की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ एक हेड-अप डिस्प्ले, एलेक्सा कनेक्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग लगे हैं।
यह है इंजन की पॉवर
कंपनी ने इस बार बलेनो फेसलिफ्ट एक नए 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। इसको बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट / स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ VVT और एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) होगा. इसमें 113 एनएम के पीक टॉर्क के साथ लगभग 90 hp की पावर जनरेट होने की उम्मीद है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा।
नई Baleno Facelift का इनसे है मुकाबला
23 फरवरी को मारूति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट उतरने के साथ ही भारत की बाजार में कई अन्य कंपनियों की गाड़ी से कड़ा मुकाबला है। इसमें बलेनो फेसलिफ्ट का Hyundai i20, Honda Jazz और Tata Altroz से मुकाबला है।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, 1 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुक्सान
Also Read : Gold Price : सोने की कीमतों में तेजी, 52000 तक जाने की संभावना