Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessShare Market Close : सुबह की तेजी नहीं रही कायम, सेंसेक्स 68...

Share Market Close : सुबह की तेजी नहीं रही कायम, सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 57232 पर बंद

- Advertisement -

Share Market Close

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी से पहले आज बुधवार को भी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) आज 68 अंक गिरकर 57,232 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 29 अंक टूटकर 17,063 पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स (Sensex) आज 332 अंक ऊपर 57,632 पर खुला था। इसने 57,733 का ऊपरी और 57,109 का निचला स्तर बनाया। सुबह सेंसेक्स 400 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और खरीदारी नजर आ रही थी। लेकिन ये तेजी दोपहर तक कायम न रह सकी और क्लोजिंग बैल बजते बजते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए।

आज सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.68 लाख करोड़ रुपए रहा। मंगलवार को यह 254.76 लाख करोड़ रुपए था। वहीं सेंसेक्स के 353 शेयर्स अपर और 283 लोअर सर्किट में रहे। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 23 तेजी में और 27 गिरावट में रहे।

इन शेयरों में आई हरियाली (Share Market Close)

आज कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड, मारुति, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस,अल्ट्राटेक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एयरटेल और SBI के शेयर हरे निशान में रहे। वहीं NTPC, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, सनफार्मा, नेस्ले, HDFC Bank, ICICI, HDFC, TCS, डॉ. रेड्डी, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड गिरावट में बंद हुए हैं।

बता दें कि रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते भारत समेत विश्व के कई सारे देशों के शेयर बाजार में बिकवाली हावी हैं। एक दिन पहले मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 75,300 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 114 अंक की गिरावट के साथ 17,092 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read : Share Market में वापिस लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर

Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR