Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeKaam ki BaatHow To change UPI PIN: क्या आप भूल गए है अपना UPI...

How To change UPI PIN: क्या आप भूल गए है अपना UPI पिन? तो जानिए Google Pay का उपयोग करके UPI पिन कैसे बदले!

- Advertisement -

How To change UPI PIN

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

How To change UPI PIN: आज के दौर में लोग डिजिटल हो गया है और देखा जाये तो हर जगह डिजिटल पेमेंट जा प्रयोग ही किया जाता है। और डिजिटल पेमेंट करते समय UPI पिन का उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसा होता है की हम पिन नंबर भूल जाते है जिससे हमे पेमेंट करते समय दिक्कत हो जाती है और तीन बार गलत पिन नंबर डालने से आपका अकाउंट 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाता है। उसके बाद आप 24 घंटो तक डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकते। अब हम आपको बतायेगे की ऐसी स्थिति में आप अपना UPI पिन कैसे चेंज कर सकते है।

जानिए अपना यूपीआई पिन कैसे अपडेट करें:-

  • सबसे पहले अपना गूगल पे ओपन करें।
  • उसके बाद ऊपर दाईं ओर अपनी फ़ोटो पर टैप करें।
  • फिर अपने बैंक आकउंट पर क्लिक करें।
  • उस बैंक खाते को चुनकर जिसमें अपडेट करना है फॉरगेट यूपीआई पिन पर टैप करें।
  • अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करें।
  • एक नया UPI पिन बनाएं
  • अब एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी दर्ज करें

यूज़र चाहें तो अपने पुराने बैंक अकाउंट को हटा सकते हैं और नए बैंक खाते को प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को करे फॉलो :

  • सबसे पहले आपको फोन में Google Play को ओपन करना है।
  • आपको ऊपर दाईं ओर अपनी तस्वीर पर टैप करना होगा।
  • अब एक बैंक अकाउंट चुनें।
  • इसके बाद उस अकाउंट पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  • अब दायीं ओर मयूर या तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • अब रिमूव अकाउंट चुनें।

also read:- Apple Adds A New Voice To Siri: एप्पल सीरी में जोड़ने वाला है न्यू जेंडर न्यूट्रल-सॉउन्डिंग वॉइस, उसके साथ होंगे 2 और न्यू updates, जानिए क्या?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR