Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeStock tipsStock Tips : बाजार की वोलिटीलिटी में भी नहीं गिरा ये शेयर,...

Stock Tips : बाजार की वोलिटीलिटी में भी नहीं गिरा ये शेयर, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलिया में है शामिल

- Advertisement -

Stock Tips

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण शेयर बाजार में भारी उथल पुथर बनी हुई है। एक दिन पहले सेंसेक्स रिकार्ड 2702 अंक गिरा था। लगभग हर सेकटर लाल निशान में था। चारों ओर बिकवाली हावी थी। एक दिन में निवेशकों को 12 लाख करोड़ का नुक्सान हुआ था।

लगभग सभी शेयर 5 से 10 प्रतिशत तक गिरे थे। इस कारण निवेशकों में भय पैदा हुआ था कि क्या खरीदें और क्या बेचें। इसी के तहत आज आपको बता रहे हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जो बाजार के भारी उतार-चढ़ाव के बीच भी मजबूती से टिका रहा है और आने वाले समय में इस कंपनी में स्कोप भी है। इस शेयर का नाम है इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)

खास बात यह है कि यह शेयर भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। अत: आप इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त मांग आ रही है। यह डिमांड घरेलू ट्रैवलर्स के अलावा इंटरनेशनल ट्रैवलर्स की भी ओर से है। होटल रूम बुकिंग बढ़ रही और आक्यूपेंसी बढ़ने से इंडस्ट्री में आगे अचछी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

इनमें Indian Hotels Company सबसे अच्छी साबित हो सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 265 रुपये का टारगेट दिया है। फिलहाल इस शेयर का करंट प्राइस 194 रुपये है। इस लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस कंपनी की राकेश झुनझुनवाला के पास 2.2 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पास कंपनी के कुल 28,566,965 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 579 करोड़ रुपये है।

एक साल में दिया 75% रिटर्न

Indian Hotels Company का शेयर निवेयाकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। इस शेयर ने एक साल में लगभग 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं इस साल जब बाजार में दबाव रहा है। शेयर ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है।

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Also Read: Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR